MPPSC की मेंस का शेड्यूल जारी,जाने कब होगी परीक्षा
MPPSC Mains 2024 : मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपने शेड्यूल में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सोमवार को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 की तिथि में परिवर्तन किया है। दरअसल आयोग ने पहले MPPSC Mains Exam 2024 के लिए 9 सितंबर 2024 तिथि घोषित की थी।लेकिन अब अभियार्थियों की परेशानी को देखते हुए,आयोग ने 19 सितंबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को कैंसिल कर इसकी नई तिथि घोषित कर दी है।इस परिवर्तन से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। सालभर के शेड्यूल में किया बदलाव MPPSC आयोग ने सालभर की परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया था।जिसके मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024, 9 सितंबर से शुरू होनी थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा-2024, 23 जून को हुई थी, जिसका रिजल्ट 20 जुलाई को जारी हुआ। ऐसे में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 दिन से भी कम का समय मिल रहा था। परीक्षार्थी एमपीपीएससी आयोग से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, ताकि सिलेबस को पूरा कर सकें। इस बार सिलेबस में भी 35 से 40 फीसदी का बदलाव किया गया है।इस लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया हुआ है। 6 अगस्त से 5 सितंबर तक हो सकेंगे आवेदन प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी 6 अगस्त से 5 सितंबर के बीच मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं 9 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन फॉर्म में बदलाव किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिनांक 11 अक्टूबर 2024 से एमपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे। जानें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 का नया शेड्यूल नए शेड्यूल के मुताबिक,मध्य प्रदेश सेवा मुख्य परीक्षा-2024 (MPPSC Mains Exam 2024) परीक्षा दिनांक 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और 26 अक्टूबर तक चलेगी। डेट शीट इस प्रकार है:- 21 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का फास्ट पेपर। 22 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का सेकेंड पेपर। 23 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का थर्ड पेपर। 24 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का फोर्थ पेपर। 25 अक्टूबर को सामान्य हिंदी एवं व्याकरण। 26 अक्टूबर को हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन। यहां देखें टाइम टेबल सामान्य अध्ययन के सभी पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। सामान्य हिंदी एवं व्याकरण की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन का पेपर 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।