Mppsc Online

Mppsc-Online.com

Author name: sarkarieexam

MP Police Constable PET Exam Date 2024
Goverment Jobs

MP Police Constable PET Exam Date 2024 : MPPEB ने MP पुलिस कांस्टेबल PET की परीक्षा तिथियां घोषित,जाने कब होने है परीक्षा

MP Police Constable PET Exam Date 2024 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने MP पुलिस कांस्टेबल PET की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MP पुलिस PET परीक्षा तिथि 2024 नोटिस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। जानें कब आएगा एडमिट कार्ड, इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट यहां देख सकते हैं। पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने आधिकारिक तौर पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तारीखों की घोषणा कर दी है। PET परीक्षा [23 सितंबर 2024] से [9 नवंबर 2024], 2024 तक आयोजित होने वाली है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए तैयार हो सकते हैं। PET आवेदकों की शारीरिक फिटनेस का आकलन करेगा। समय और स्थानों सहित सटीक कार्यक्रम का उल्लेख एडमिट कार्ड पर किया जाएगा, जो आने वाले हफ्तों में जारी होने की उम्मीद है। इस भर्ती के जरिए एमपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7,090 पद भरे जाएंगे। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के PET परीक्षा तिथि 2024 नोटिस आधिकारिक नोटिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय Home Police MP शासन के अंतर्गत Constable संवर्ग कार्यपालिक की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2023 के द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 10 शहरों-भोपाल,इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर,उज्जैन,सागर,रीवा, बालाघाट,मुरैना एवं रतलाम में 23 सितंबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी शीघ्र ही मंडल की वेबसाइट पर जारी की जाएगी | MP Police Constable PET Admit Card 2024 Kab Aayega? MP पुलिस कांस्टेबल PET एडमिट कार्ड की अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। हालांकि, PET परीक्षा की तारीखें सितंबर-नवंबर 2024 के बीच निर्धारित की गई हैं, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे। MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें। अभ्यर्थियों के लिए PET के मानकों को पूरा करने के लिए अभी से शारीरिक तैयारियां शुरु कर देना चाहिए।MP पुलिस बोर्ड ने उम्मीदवारों को नियमित रूप से दौड़ने,लंबी कूद,ऊंची कूद आदि का अभ्यास करने की सलाह दी है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

MPPSC Mains 2024
Goverment Jobs, Uncategorized

MPPSC की मेंस का शेड्यूल जारी,जाने कब होगी परीक्षा

MPPSC Mains 2024 : मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपने शेड्यूल में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सोमवार को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 की तिथि में परिवर्तन किया है। दरअसल आयोग ने पहले MPPSC Mains Exam 2024 के लिए 9 सितंबर 2024 तिथि घोषित की थी।लेकिन अब अभियार्थियों की परेशानी को देखते हुए,आयोग ने 19 सितंबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को कैंसिल कर इसकी नई तिथि घोषित कर दी है।इस परिवर्तन से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। सालभर के शेड्यूल में किया बदलाव MPPSC आयोग ने सालभर की परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया था।जिसके मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024, 9 सितंबर से शुरू होनी थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा-2024, 23 जून को हुई थी, जिसका रिजल्ट 20 जुलाई को जारी हुआ। ऐसे में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 दिन से भी कम का समय मिल रहा था। परीक्षार्थी एमपीपीएससी आयोग से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, ताकि सिलेबस को पूरा कर सकें। इस बार सिलेबस में भी 35 से 40 फीसदी का बदलाव किया गया है।इस लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया हुआ है। 6 अगस्त से 5 सितंबर तक हो सकेंगे आवेदन प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी 6 अगस्त से 5 सितंबर के बीच मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं 9 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन फॉर्म में बदलाव किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिनांक 11 अक्टूबर 2024 से एमपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे। जानें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 का नया शेड्यूल नए शेड्यूल के मुताबिक,मध्य प्रदेश सेवा मुख्य परीक्षा-2024 (MPPSC Mains Exam 2024) परीक्षा दिनांक 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और 26 अक्टूबर तक चलेगी। डेट शीट इस प्रकार है:- 21 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का फास्ट पेपर। 22 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का सेकेंड पेपर। 23 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का थर्ड पेपर। 24 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन का फोर्थ पेपर। 25 अक्टूबर को सामान्य हिंदी एवं व्याकरण। 26 अक्टूबर को हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन। यहां देखें टाइम टेबल सामान्य अध्ययन के सभी पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। सामान्य हिंदी एवं व्याकरण की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन का पेपर 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

MPPSC
Goverment Jobs, Result

MPPSC : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दो प्रश्न डिलीट किया,दो के आंसर हुए गलत,बहुत से कैंडिडेट हुए प्रभावित

MPPSC : एमपीपीएससी ने राज्य सेवा और राज्य वन परीक्षा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।एक प्रश्न में टाइपिंग एरर की गई है। जिस जवाब पर आपत्ति नहीं थी, वही मान्य कर दिया गया।वहीं, दो प्रश्न डिलीट कर दिए हैं जबकि इनमें से एक के दो विकल्प मान्य होने थे और एक डिलीट होना था। इसका खुलासा प्रोविजनल आंसर की पर लगी आपत्तियों के निराकरण के बाद शुक्रवार रात फाइनल आंसर की जारी होने के बाद हुआ है। कटऑफ में होगी बढ़ोत्तरी इस मामले के एक्सपर्ट शरद त्रिपाठी ने बताया कि इस बड़ी लापरवाही की वजह से हजारों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। इस भर्ती परीक्षा में 1.34 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम दी थी। इनमें से ढाई हजार से कम उम्मीदवार मेंस एग्जाम में शामिल होंगे। कुल 110 पद भरे जाएंगे।अब ऐसे में डिलीट हुए प्रश्नों के अंक दिए जाएंगे। ऐसे में कटऑफ बहुत अधिक जानें वाला है। इस मामले में उम्मीदवार कोर्ट जा सकते हैं। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। इन दो प्रश्नों को किया गया डिलीट 1. भारतीय साहित्य में जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक पंरपरा और विशिष्टताओं पर लेखन के लिए कौन सा सम्मान दिया जाता है। (आयोग ने पहले प्रोविजनल आंसर Ke में इसका जवाब B वीर शंकर शाह दिया था,लेकिन यह गलत था,इसलिए सही विकल्प नहीं होने के चलते इसे डिलीट किया गया) 2. भिम्मा जनजाति के लोग कहां रहते हैं? (इसमें MPPSC ने पहले प्रोविजनल आंसर ke में मंडला व डिंडोरी जिले को सही माना गया था,लेकिन बैतूल व छिंदवाड़ा के विकल्प को भी उम्मीदवार सही बता रहे थे। आपत्तियों के बाद MPPSC ने इसे डिलीट कर दिया ।जबकि नियमानुसार इसे डिलीट नहीं करते हुए दो विकल्प को सही माना जाना चाहिए था) (यानी अब इन प्रश्नों के दो-दो नंबर सभी उम्मीदवारों को मिलेंगे) आंसर की में टाइपिंग एरर सबसे गंभीर आपत्ति स्पैमिंग, फिशिंग से जुड़े सवाल पर हो रही है।MPPSC ने पूछा था कि भ्रामक संदेश,ईमेल टेक्सट संदेशों के रूप में आता है तो आपसे साफ्टवेयर इंस्टाल करने या व्यक्तिगत जानकारी के लिए कह सकते हैं। MPPSC ने प्रोवीजनल आंसर Ke में सही जवाब में सी विकल्प फिशिंग को बताया था,लेकिन इसमें एक सही जवाब विकल्प ए स्पैमिंग भी था यानी MPPSC को दो जवाब सही मानने थे। लेकिन MPPSC ने इसमें फिशिंग विकल्प C के साथ ही विकल्प B वायरस साइनिंग को सही माना, विकल्प A और C सही थे, लेकिन आयोग ने B व C को सही माना,जो गलत है। इसे विकल्प को सही मानने की तो आपत्ति भी नहीं लगी। ऐसे में पूरी आशंका है कि आंसर की में यह टाइप एरर हुआ है। लेकिन इस एक सवाल के जवाब से हजारों उम्मीदवार उलझ गए हैं। इसके पहले प्रोविजनल आंसर की में दूसरे प्रश्न पत्र के 20 से ज्यादा सवालों के आंसर टाइपिंग एरर से गलत हो गए थे जिसे फिर हटाकर दूसरी आंसर की जारी हुई थी। इसके प्रश्न के दो विकल्प होने थे लेकिन एक ही सही माना एक सवाल था बिरहा किस आदिवासी जनजाति की महिलाओं का लोकगीत है (इसका पीएससी ने विकल्प ए गोंड जवाब सही माना था, फाइनल आंसर की में भी इसे ही रखा है, जबकि उम्मीदवारों ने विकल्प बी कोल को भी सही मानने के कारण दिए थे, यानी इसके भी दो जवाब ए व बी होने थे, जिसे आयोग ने मान्य नहीं किया।  

error: Content is protected !!
Scroll to Top